|
कुशल प्रबन्धन के निरन्तर प्रयासों से निगम ने वर्ष 2020—21 में 1386-90 लाख रूपये का कर पूर्व लाभ अर्जित किया है।
वर्ष 2020—21 में आयकर के लिये 305.00 लाख रूपये का प्रावधान करने के पश्चात् निगम का शुद्व लाभ 1024.72 लाख रूपये का रहा है एवं संचित लाभ 13]033.07 लाख रूपये से बढ़कर 14]071.94 रूपये का हो गया है।